राजनीति में महिलाओं की भागीदारी पर इकरा हसन ने कर दी सरकार से ये बड़ी मांग
मुरादाबाद में PDA पंचायत को संबोधित करते हुए सपा सांसद इकरा हसन ने महिलाओं की राजनीतिक भागीदारी पर जोर दिया. उन्होंने कहा कि सरकार 33 फीसदी आरक्षण वाले बिल को जमीन पर उतारे… महिलाएं सिर्फ वोट बैंक नहीं, निर्णयकर्ता बनें. इकरा ने 2027 विधानसभा चुनावों में सपा की जीत का दावा किया और कहा कि समाजवादी पार्टी की सरकार बनेगी, महिलाओं को हक मिलेगा. PM मोदी और CM योगी पर गरजते हुए इकरा हसन ने विदेश नीति को असफल बताया और कहा कि भारत की अर्थव्यवस्था कमजोर हो रही, विदेशी नीति फेल है… जनता महंगाई से त्रस्त है.