कानपुर को जनवरी में मिलेगा गिफ्ट, अब IIT से नौबस्ता तक चलेगी मेट्रो, जुड़ेंगे 15 नए स्टेशन

कानपुर में अभी मेट्रो का सिटी साइड यानी आईआईटी से मोतीझील तक ही परिचालन किया जा रहा है. इसका विस्तार किया जाना है. कानपुर में मेट्रो रूट बेहद जल्द 16 से 33 किलोमीटर का होने जा रहा है. ऐसा होते ही आईआईटी से लेकर नौबस्ता तक मेट्रो का परिचालन किया जा सकेगा. फिलहाल, जनवरी में इसका ट्रायल रन होगा.

आज यानी 31 दिसबर, साल 2025 का आखिरी दिन है. तकरीबन हर कोई नए साल के जश्न का इंतजार कर रहा है. लेकिन इस बीच कानपुर की जनता को न्यू ईयर गिफ्ट मिलने जा रहा है. कानपुर मेट्रो का 16 किलोमीटर से 33 किलोमीटर होना है. इसको जनवरी में ट्रायल रन किया जाना तय हुआ है.
1 / 7
कानपुर में अभी तक दो चरणों में मेट्रो का सिटी साइड में परिचालन किया जा रहा है. अब जनवरी में 16 किलोमीटर से 33 किलोमीटर विस्तार पर ट्रायल रन किया जाएगा. इसके बाद पहली तिमाही में मेट्रो ट्रेनों का संचालन शुरू हो जाएगा. इसी के साथ कानपुर के साउथ सिटी का पूरा क्षेत्र मेट्रो कवर करेगी. इससे साउथ सिटी से सिटी कानपुर आने वाले यात्रियों को यातायात में हो रही परेशानियों से निजात मिलेगा.
2 / 7
इसके अलावा 2026 के अंत तक कारिडोर-2 सीएसए से बर्रा-8 तक मेट्रो का संचालन शुरू करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया हैं. उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कार्पोरेशन के प्रबंध निदेशक सुशील कुमार ने बताया कि नए साल में हमारा लक्ष्य है कि साल के अंत तक कानपुर मेट्रो का सफर का विस्तार 16 किमी से बढ़कर 33 किमी हो. इससे मेट्रो नेटवर्क और स्टेशनों की संख्या 14 से बढ़कर 29 हो जाएगी.
3 / 7
फिलहाल, कानपुर में 14 मेट्रो स्टेशन है. आईआईटी कानपुर से मोती झील पहले चरण तक मेट्रो परिचालन पहले चरण में किया गया था. फिर दूसरे चरण में चुन्नीगंज से कानपुर सेंट्रल तक मेट्रो का संचालन किया जा रहा था. इस चरण में कुल 5 नए स्टेशन जुड़े थे.
4 / 7
बता दें कि कानपुर सेंट्रल के रूट पर कानपुर की जनता मेट्रो सेवा का लाभ उठा रही है. लेकिन साउथ सिटी के लिए जनता को सड़कों पर भारी जाम से जूझना पड़ता है .मेट्रो के विस्तार के बाद कानपुर की जनता को जाम से एक बड़ी राहत भी मिलेगी.
5 / 7
मेट्रो रूट पर फिलहाल मौजूद 14 स्टेशनों में 15 स्टेशन और जुड़ जाएंगे. नए रूट पर जुड़ने वाले स्टेशनों में दो अंडरग्राउंड झाकरकटी और ट्रांसपोर्ट नगर होंगे. इसके साथ ही बारा देवी, किदवई नगर, बसंत विहार, बौद्ध नगर और नौबस्ता एलिवेटेड स्टेशन भी शामिल होंगे.
6 / 7
उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (यूपीएमआरसी) ने नए साल में कानपुर मेट्रो के दोनों कारिडोर के संचालन का लक्ष्य बना रखा है. इसके तहत नए साल की पहली तिमाही में मार्च तक मेट्रो कारिडोर-1 के बैलेंस सेक्शन कानपुर सेंट्रल से नौबस्ता तक संचालन शुरू हो जाएगा.
7 / 7