डिंपल-जया के साथ काटा केक, अखिलेश ने दिए 100 रुपये… कुछ यूं मना इकरा हसन का बर्थडे

उत्तर प्रदेश में सपा सांसद इकरा हसन के बर्थडे पर अचानक वेटर केक लेकर आया. ताज होटल में इस मौके पर सपा के कई दिग्गज नेता मौजूद थे. केक काटने के बाद सपा नेता अखिलेश यादव ने इकरा को जो तोहफा दिया, उसे देखकर वहां मौजूद लोग खिलखिलाकर हंस पड़े.

उत्तर प्रदेश के लखनऊ में समाजवादी पार्टी (सपा) की सांसद इकरा हसन का जन्मदिन ताज होटल में बहुत ही धूमधाम से मनाया गया. इस मौके पर इंडी गठबंधन के उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार बी. सुदर्शन रेडी सहित सपा नेताओं का जमावड़ा हुआ था.
1 / 5
इकरा को उनके बर्थडे पर अखिलेश यादव ने एक अनोखा तोहफा दिया. जिसे देखकर मौके पर मौजूद सभी लोग खिलखिलाकर हंस पड़े. इकरा हसन को जन्मदिन का सरप्राइज देकर अखिलेश यादव ने सभी का दिल जीत लिया.
2 / 5
बैठक में सपा की दिग्गज नेता जया बच्चन, डिम्पल यादव, राजीव राय, प्रिया सरोज, जियाउर्रहमान बर्क, धमेन्द्र यादव समेत कई सांसद मौजूद थे. जब टेबल पर केक सामने आया, सभी सांसदों ने एक स्वर में इकरा हसन को ‘हैप्पी बर्थडे’ विश करना शुरू कर दिया. बर्थडे केक देखकर इकरा काफी खुश हो गईं.
3 / 5
आयोजन का सबसे खास पल तब आया जब सपा सांसद डिंपल यादव ने आगे बढ़कर इकरा के साथ केक काटा. तालियों की गड़गड़ाहट के बीच माहौल और खुशनुमा हो गया.
4 / 5
अखिलेश यादव ने अपनी जेब से 100 रुपये का नोट निकाला और हंसते हुए इकरा को जन्मदिन का ‘गिफ्ट’ दिया. अखिलेश का यह मजेदार अंदाज देखकर पूरा हॉल ठहाकों से गूंज उठा.
5 / 5