गुर्जर समाज के लोगों से मिलने जेल पहुंचे RLD सांसद चंदन चौहान
बिजनौर के आरएलडी सांसद चंदन चौहान आज मेरठ पहुंचे. 21 सितंबर को दादरी में गुर्जर महापंचायत के दौरान हुई हिंसा में जेल में बंद पीड़ितों से उनकी मुलाकात हुई. चौधरी चरण सिंह जिला कारागार में गुर्जर समाज के 22 बंदियों से बातचीत की. सांसद चंदन चौहान ने कहा कि ऐसे लोग चिह्नित होने चाहिए जो प्रदेश में शांति नहीं चाहते, राजनीतिक फायदे के लिए हिंसा भड़काने वाले अराजक तत्वों पर सख्त कार्रवाई हो. पंचायत चुनाव को लेकर भी उन्होंने चिंता जताई.