दिल्ली धमाके में मेरठ के मोहसिन की मौत, परिवार में कोहराम मगर ससुराल वालों ने ये कह दिया
दिल्ली ब्लास्ट में मेरठ के लोहिया नगर थाने के न्यू इस्लामनगर निवासी मोहसिन की मौत हो गई. मोहसिन 2 साल पहले परिवार के साथ दिल्ली शिफ्ट हुए थे, जहां रिक्शा चलाकर रोज 500-600 रुपये कमाते थे. 10-12 साल पहले हुई शादी से दो बच्चे हैं. ब्लास्ट में घायल होने के बाद मोहसिन ने अस्पताल में दम तोड़ा. परिवार में कोहराम मच गया. पत्नी बेसुध है और बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल है. परिजनों ने बताया कि मोहसिन परिवार का इकलौता कमाऊ था… दिल्ली में किराए के मकान में रहते थे… सुबह रिक्शा लेकर निकले, शाम को लाश आई.