Meerut में कौन कर रहा है माहौल खराब करने की कोशिश, गुरुद्वारे के बाहर मीट फेंकने की किसने रची साजिश?
मेरठ में रविवार सुबह सदर बाजार थाना क्षेत्र में ठाकुर नगर मोहल्ले के गुरुद्वारे के बाहर मांस का टुकड़ा मिलने से सनसनी फैल गई. यह घटना एक मुस्लिम परिवार द्वारा मोहल्ले में मकान खरीदने और दूध का कारोबार शुरू करने के बाद हुए विवाद के बीच हुई. गुस्साए लोगों ने हंगामा किया, जिसके बाद भारी पुलिस बल तैनात किया गया. गुरुद्वारा कमेटी के सचिव की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ धार्मिक भावनाएं भड़काने की धाराओं में FIR दर्ज की.