Meerut के कपसाड़ हत्याकांड में जो खुलासा हुआ, वो सुनकर रह जाएंगे हैरान!
मेरठ के कपसाड़ हत्याकांड में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है. मुख्य आरोपी ने कोर्ट में पेशी के दौरान कहा कि मैं निर्दोष हूं, हम तीन साल से रिलेशन में थे. युवती के साथ संबंध का दावा करते हुए आरोपी ने हत्या से इनकार किया. इस बीच युवती ने भी अपना बयान दर्ज कराया. आरोपी ने पुलिस पर फर्जी केस लगाने का आरोप लगाया. पुलिस ने सबूतों का हवाला देते हुए जांच जारी रखी. फिलहाल, इस मामले में कोर्ट ने सुनवाई की अगली तारीख 20 जनवरी तय की है.