मेरठ मारपीट मामले में NHAI ने अपने हाथ में ली कमान और उठा लिया ये बड़ा कदम!
मेरठ में रविवार रात टोलकर्मियों ने फौजी के साथ मारपीट की थी. मारपीट का वीडियो सामने आने के बाद सोमवार को जमकर हंगामा हुआ. इस मामले में बीजेपी नेता संगीत सोम ने भी टोल प्लाजा पहुंचकर धरना दिया था और पुलिस को मुख्य आरोपी को गिरफ्तार करने का अल्टीमेटम दिया था. इस घटना के बाद NHAI ने टोल वसूली करने वाली एजेंसी पर 20 लाख का जुर्माना लगाया. इसके साथ ही कंपनी को भी टोल वसूली से हटाया गया.