बजरंग दल कार्यकर्ता के हत्यारों का पुलिस ने ऐसे किया एनकाउंटर
उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले के कटघर थाना क्षेत्र में 29 सितंबर को बजरंग दल के कार्यकर्ता की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. घटना बलदेवपुरी वसंत विहार चौराहे पर हुई, जहां पांच दोस्त एक साथ चाय पी रहे थे. मुख्य आरोपी अक्कू शर्मा ने पुरानी रंजिश में कनपटी पर गोली मार दी. पुलिस जांच में सामने आया कि चार महीने पहले मुख्य आरोपी अविनाश जोशी और मृतक शोभित के बीच इंस्टाग्राम पर एक लड़की को लेकर टिप्पणी का विवाद हुआ था. अविनाश ने इसे रंजिश बना लिया, जिसके चलते अक्कू, रोहित, जतिन और अविनाश ने साजिश रची. 5 अक्टूबर को कटघर पुलिस ने चारों नामजद आरोपियों को मुठभेड़ में घायल कर गिरफ्तार किया. सभी के पैरों में गोली लगी.