पश्चिम यूपी के ‘आतंक की तिकड़ी’ का सहारनपुर पुलिस ने कर दिया अंत
पश्चिमी यूपी के कुख्यात अपराधी गिरोह का अंत हो गया है. नईम कुरैशी और मेहताब के बाद तीसरा साथी इमरान अहमद को भी पुलिस ने एनकाउंटर में मार गिराया गया. 29 सितंबर को मुजफ्फरनगर के मीरापुर में नईम कुरैशी को ढेर किया गया था. फिर 3 अक्टूबर को मेहताब को भी मार गिराया गया था. यह गिरोह शामली, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, मेरठ व बिजनौर में हत्या, लूट व वसूली की दर्जनों वारदातों का मास्टरमाइंड था. नईम नफीस कलिया गैंग से जुड़ा था.