SIR को लेकर कई संगठनों ने DM को दिया ज्ञापन, डेट बढ़ने की मांग
मुरादाबाद में विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) प्रक्रिया की कमियों को लेकर विभिन्न संगठनों ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा. सिविल लाइंस स्थित कलेक्ट्रेट पर पहुंचे प्रतिनिधिमंडलों ने SIR की समय सीमा बढ़ाने की मांग की. संगठनों का कहना है कि BLO (बूथ लेवल ऑफिसर) घर-घर जाकर फॉर्म बांट रहे हैं, लेकिन कम समय में ज्यादा काम से परेशानी हो रही… दावे-आपत्तियां दर्ज करने का मौका कम है, जिससे असली वोटर प्रभावित हो सकते हैं.