SIR सर्वे को लेकर Ghaziabad प्रशासन सख्त, 21 BLOs पर एक्शन

गाजियाबाद में विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) प्रक्रिया में लापरवाही पर प्रशासन ने सख्त रुख अपनाया. निर्वाचन प्रभारी की तहरीर पर सिहानी गेट थाने में 21 बूथ लेवल ऑफिसर (BLO) के खिलाफ FIR दर्ज की गई. DM रविंद्र कुमार मंदर ने BLOs को 2 दिन का अल्टीमेटम दिया कि काम तेज करें या कार्रवाई झेलें. यह कार्रवाई सिहानी गेट और साहिबाबाद विधानसभा क्षेत्रों में SIR की धीमी गति पर हुई. BLOs ने घर-घर जाकर वोटर लिस्ट वेरिफिकेशन न किया.