Moradabad में कोचिंग सेंटर से बिगड़ रहा माहौल, एक वीडियो आने के बाद शिफ्ट करने की मांग
मुरादाबाद में कोचिंग सेंटरों से बिगड़ता माहौल लोगों के लिए परेशानी बन गया है. स्थानीय लोगों ने SDM को ज्ञापन सौंपकर कोचिंग सेंटरों को शहर से बाहर स्थानांतरित करने की मांग की. इसका कारण 20 दिसंबर 2025 की शाम का एकवायरल वीडियो है, जिसमें बुर्कापोश छात्राओं ने हिंदू छात्रा को जबरन बुर्का पहनाने की कोशिश की. वीडियो में छात्रा असहज दिखी, जबकि बुर्का पहनाने वाली छात्राएं जोर दे रही थीं. लोगों ने इसे धार्मिक दबाव और असहिष्णुता बताया.