Moradabad नगर निगम के कर्मचारी पर कुत्ते ने किया हमला तो निगम ने बना लिया ये प्लान!

मुरादाबाद के लोग आवारा कुत्तों के आतंक से परेशान हैं. सड़कों पर घूमते कुत्ते लोगों पर हमला कर रहे हैं. नगर निगम कर्मचारी पर पालतू डॉग ने हमला किया, जिसका CCTV वायरल हो रहा है. वीडियो सामने आने के बाद नगर निगम ने आवारा कुत्तों को पकड़ने का अभियान तेज कर दिया है. नगर आयुक्त ने बताया कि कुत्तों को पकड़कर स्टेरलाइजेशन और वैक्सीनेशन किया जा रहा. इस बीच लोगों का कहना है कि आवारा कुत्तों की वजह से रात में निकलना मुश्किल हो गया है.