स्कूलों के मर्जर को लेकर महिला टीचरों का हल्ला बोल, सरकार को दी चेतावनी!
उत्तर प्रदेश में 5000 सरकारी स्कूलों के मर्जर को लेकर टीचरों का गुस्सा बढ़ता जा रहा है. बीते दिनों ही इलाहाबाद हाई कोर्ट की लखनऊ बेंच ने सरकारी स्कूलों के मर्जर को रोकने की याचिका को खारिज कर दिया. हाई कोर्ट के इस फैसले के बाद सरकारी टीचरों ने अपना आंदोलन शुरू कर दिया है. प्रयागराज में महिला टीचरों ने कहा कि हम सरकार के खिलाफ नहीं लेकिन नीति सही नहीं, स्कूलों के मर्जर के बाद बच्चे दूर कैसे जाएंगे?