स्कूल मर्जर को लेकर फूट पड़ा शिक्षकों का गुस्सा, दे डाली ये बड़ी नसीहत

उत्तर प्रदेश में सरकारी स्कूलों के मर्जर के खिलाफ शिक्षकों का गुस्सा बढ़ता जा रहा है. अब टीचर सड़क पर उतरकर प्रदर्शन करने लगे हैं. प्रयागराज में मंगलवार को शिक्षकों ने विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान 10 सूत्रीय मांगों को लेकर एक ज्ञापन भी प्रशासन को सौंपा गया. पूरे प्रदेश में करीब 5000 स्कूलों के मर्जर से आक्रोशित शिक्षकों का कहना है कि सरकार को स्कूलों की मर्जर की जगह टीचरों की संख्या बढ़ाने पर ध्यान देना चाहिए.