राहुल गांधी का मिशन ‘वोट चोरी’… कितना नैरेटिव, कितनी हकीकत, क्या बोले युवा वोटर्स?
कांग्रेस नेता राहुल गांधी की ‘वोटर अधिकार यात्रा’ ने वोट चोरी के मुद्दे को गरमा दिया है. प्रयागराज के युवा वोटर्स इसे आंशिक हकीकत और आंशिक नैरेटिव मानते हैं. कुछ का कहना है कि मतदाता सूची में अनियमितताएं, जैसे डुप्लिकेट नाम और मृतकों का नाम शामिल होना, वास्तविक समस्या है. हालांकि, कई युवा इसे राजनीतिक रणनीति मानते हैं, जो विपक्ष की हार को जायज ठहराने के लिए उठाई गई है. वे मांग करते हैं कि चुनाव आयोग पारदर्शिता बढ़ाए और डिजिटल मतदाता सूची जारी करे.