Raebareli में निजी अस्पताल के बाहर बवाल, गुस्साए परिजनों ने उठाए गंभीर सवाल!
रायबरेली में डॉक्टर की लापरवाही का गंभीर मामला सामने आया है. जेल रोड स्थित अवध हॉस्पिटल में पथरी के ऑपरेशन के दौरान युवक की मौत हो गई. परिजनों ने दो ऑपरेशन एक साथ करने और गलत इलाज का आरोप लगाया. गुस्साए परिजनों और ग्रामीणों ने अस्पताल के बाहर जमकर बवाल काटा और जेल रोड जाम कर प्रदर्शन किया. प्रशासन ने अस्पताल को अस्थायी रूप से सील कर दिया. सीओ सदर ने आश्वासन देकर जाम हटवाया.