संभल में बारात घर पर चला बुलडोजर तो लोगों ने खुद ही मस्जिद पर चला दिया हथौड़ा

उत्तर प्रदेश के संभल में अवैध निर्माणों के खिलाफ बुलडोजर एक्शन जारी है. तालाब की सरकारी जमीन पर बने जनता मैरिज हॉल पर बुलडोजर चलाकर इसे जमींदोज कर दिया गया. इसी इलाके में तालाब पर ही बनी अवैध मस्जिद को भी नोटिस जारी किया गया था. मस्जिद कमेटी ने चार दिन की मोहलत मांगी, लेकिन बुलडोजर पहुंचने से पहले ही सदस्यों ने हथौड़ों से अवैध हिस्से को तोड़ना शुरू कर दिया. डीएम राजेंद्र पेंसिया ने बताया कि पूरे जिले में अतिक्रमण हटाओ अभियान जारी रहेगा.