दुबई में शादी, लग्जरी लाइफ… उन्नाव का अनुराग द्विवेदी मात्र 26 साल में कैसे बना सट्टा ‘किंग’?

उन्नाव के 26 साल का अनुराग द्विवेदी, जो कभी साधारण किसान के बेटे थे, अब ED की जांच के घेरे में हैं. अनुराग पर सट्टेबाजी और आय से अधिक संपत्ति का आरोप है. दुबई में लग्जरी शादी और महंगी गाड़ियां उनके जीवनशैली का हिस्सा बन चुकी हैं. कभी 200 रुपए से सट्टेबाजी शुरू की, अब अनुराग 'सट्टा किंग' बन बैठा है.

उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले के नवाबगंज इलाके के एक गांव में बुधवार को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने छापेमारी की. इसके बाद से अनुराग द्विवेदी चर्चा में आ गया. उसपर सट्टेबाजी और आय से अधिक संपत्ति का आरोप है.
1 / 9
कभी गांव की पगडंडियों पर जो युवा साइकिल से चला करता था. आज उसके काफिले में महंगी से महंगी लग्जरी गाड़ियां मौजूद है. यही नहीं कुछ दिन पहले दुबई में क्रूज पर हुई उसकी शादी भी चर्चा का विषय बनी थी.
2 / 9
तो आइए जानते कौन है उन्नाव जिले का रहने वाला 26 साल का युवक अनुराग द्विवेदी. अनुराग नवाबगंज के खजूर गांव भितरेपार के रहने वाले लक्ष्मीनाथ द्विवेदी का बेटा है और उसकी एक बहन भी है जिसकी शादी हो चुकी है.
3 / 9
अनुराग के पिता ग्राम प्राधन भी रह चुके है और नवाबगंज मे उनकी एक दुकान भी है. अनुराग गांव में ही रहता था. अनुराग को क्रिकेट का शौक था उसने 2017 से यूट्यूब पर वीडियो बनाने लगा था. साल 2019 में Dream 11 जैसे फैंटेसी प्लेटफॉर्म से जुड़ा.
4 / 9
अनुराग ने फिर अपना एक यूट्यूब चैनल बनाया और क्रिकेट के वीडियोज बनाने लगा. अनुराग के 7 मिलियन सब्सक्राइबर हैं और इंस्टाग्राम पर 2.4 मिलियन फॉलोवर हैं. 1999 मे जन्म लेने वाले अनुराग आज फेंटेसी क्रिकेट एक्सपर्ट और एनालिसिसट है.
5 / 9
26 वर्षीय अनुराग द्विवेदी फैंटेसी स्पोर्ट्स प्लेटफार्म बनाया और सोशल मीडिया के जरिए युवाओं को फेंटेसी क्रिकेट खेलने के लिए प्रेरित भी करता था. देखते-देखते वह सट्टेबाजी जगत में अपना नाम बना लिया और अवैध तरीके से करोड़ों रुपये कमाए.
6 / 9
अनुराग ने अपने गांव में लग्जरी घर बनवाया है. साथ ही उसका एक घर लखनऊ में भी है. इसके अलावा उसने करोड़ों की सम्पत्ति अर्जित कर ली है. हाल ही में अनुराग ने लखनऊ की रहने वाली एक लड़की से दुबई मे शादी की है.
7 / 9
अनुराग अपनी शादी में गांव और करीबियों को बुलाया था और उनके आने जाने की व्यवस्था भी की थी. इसके अलावा शादी में सेलिब्रिटी भी शामिल हुए थे. अनुराग के काफिले में महंगी और लग्जरी गाड़ियां जैसे मर्सिडीज़, बीएमडब्ल्यू, फेरारी, लैंबॉर्गिनी, डिफेंडर  आदी शामिल है.
8 / 9
अनुराग द्विवेदी पर ड्रीम-11 के जरिए करोड़ों रुपए के सट्टे से जुड़े होने और उससे अर्जित धन को विभिन्न माध्यमों से निवेश करने का आरोप है. इस पूरे मामले में ईडी की जांच जारी है. कई लग्जरी गाड़ियां जब्त की गई है. और आगे भी कुर्की की संभावना है.
9 / 9