हद हो गई! 39 करोड़ के लिए बेटे ने बाप को ही मार डाला
उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले में एक ऐसा मामला सामने आया है, जो बीमा कंपनियों को ही नहीं, बल्कि पूरी पुलिस व्यवस्था को हिलाकर रख दिया है. कल्पना कीजिए—एक साधारण फोटोग्राफर की मौत के बहाने 39 करोड़ रुपये का बीमा क्लेम! लेकिन असली ट्विस्ट ये है कि बेटा ही पिता की मौत में साजिश रचने का आरोपी बन गया. सड़क हादसे की कहानी, झूठे मेडिकल रिकॉर्ड, रिश्वत के प्रयास—यह सब मिलकर एक हॉरर थ्रिलर जैसी कहानी बुनते हैं. आइए, इस रहस्यमयी केस को आसान भाषा में खोलते हैं.