8 को आजम से मिलेंगे अखिलेश, मायावती की रैली से पहले बड़ा ‘संदेश’?
वैसे तो लखनऊ से सीतापुर जेल की दूरी कुल 88 किलोमीटर है. बीते 23 महीने से सीतापुर की जेल में बंद आज़म खान से इस दौरान अखिलेश केवल एक बार ही मिलने गए. अब रिहाई के दौरान भी कोई बड़ा चेहरा आजम की आगवानी में नहीं दिखा. इसी बीच मायावती की 9 अक्टूबर वाली रैली और आजम खान के शामिल होने की चर्चाओं ने भी चिंगारी छेड़ दी. अब आज़म खां से अखिलेश यादव की होने वाली मुलाकात सियासी तौर पर काफ़ी अहम मानी जा रही है, जिस पर सभी की निगाहें लगी हुई हैं. ऐसे में सवाल ये है कि, मायावती की रैली से पहले इस मुलाकात के मायने क्या है. जब मिलेंगे-आजम-अखिलेश तो क्या होगा बड़ा ‘संदेश’?