UP MEIN AAJ: माया, आजम और अखिलेश- तीन कोण की गजब सियासत

उत्तर प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले 9 अक्टूबर को बहुजन समाज पार्टी की एक बड़ी रैली होने जा रही है. इस रैली को पार्टी अध्यक्ष मायावती संबोधित करेंगी और पार्टी को मजबूती देने का काम करेंगी. लेकिन अब इस रैली से ठीक एक दिन पहले यानि 8 अक्तूबर को समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव रामपुर जाएंगे और पार्टी के कद्दावर नेता आजम खान से मिलने जाएंगे. आजम खान के बसपा में शामिल होने की अटकलों ने सियासी गलियारों में चर्चाओं का बाजार गर्म कर दिया. तो क्या अखिलेश यादव इसलिए आजम खान से मिलने जा रहे हैं ताकि 9 अक्टूबर को खान बसपा के रैली में शामिल न हो जाए.