GST स्लैब में बड़ा बदलाव, विपक्ष को क्यों तनाव?

वन नेशन-वन टैक्स की बिसात पर साल 2017 में लागू किए गए GST के स्लैब वाले फॉर्मूले को लेकर केंद्र मोदी सरकार ने बड़े फैसले किए हैं. जीएसटी काउंसिल की 56वीं बैठक में इस 8 साल पुरानी व्यवस्था में कई बड़े बदलावों को मंजूरी दी गई है. लब्बोलुआब ये कि, जनता को बड़ी राहत दी गई है. दरअसल, जीएसटी में अब केवल 5% और 18% वाले दो स्लैब ही रह गए हैं और 12% और 28% के स्लैब खत्म कर दिए गए हैं. लेकिन हानिकारक और सुपर लग्जरी आइटम्स के लिए 40% का एक स्पेशल स्लैब होगा और ये तमाम नई दरें नवरात्र के पहले दिन यानि 22 सितंबर से लागू होंगी ।