लखनऊ गेस्ट हाऊस कांड: मायावती के बयान पर शिवपाल यादव ने साधी चुप्पी
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल यादव ने बड़ा बयान दिया है. गेस्ट हाउस कांड पर मायावती के बयान पर पलटवार करते हुए शिवपाल यादव ने कहा, ‘इस मामले में न BSP को, न SP को बोलना चाहिए.’ उन्होंने 1995 के पुराने विवाद को दफन करने की अपील की. वहीं 2027 चुनाव में गठबंधन को लेकर शिवपाल यादव ने कहा, ‘INDIA गठबंधन के साथ ही सपा चुनाव लड़ेगी.’ शिवपाल यादव ने भाजपा सरकार को जनविरोधी बताते हुए कहा, ‘किसान-गरीबों की अनदेखी हो रही, सपा सत्ता में लौटेगी.’