BSP का ‘मुस्लिम भाईचारा’ फॉर्मूला, सपा के PDA का तोड़ निकाला?
अपनी मेगा रैली के बाद ही मायावती ने अपने तमाम पदाधिकारियों की एक महत्वपूर्ण बैठक बुलाई थी, और अब मुस्लिम नेताओं के साथ भी अहम बैठक हैं. कुल मिलाकर अक्टूबर में ही मायावती ने रैली और 2 बड़ी मीटिंग के जरिए अपने इरादे जता दिए हैं. ऐसे में सवाल ये है कि, क्या मायावती का मुस्लिम भाईचारा कमेटी वाला फॉर्मूला, सपा के PDA को तोड़ है निकाला. मायावती का मुस्लिम प्लान किसका करेगा बड़ा नुकसान?