बिहार में योगी का ‘संदेश’ Vs राहुल-अखिलेश?
बिहार के दंगल में सीएम योगी और अखिलेश-राहुल के दांव-पेंच बड़े दिलचस्प होते दिख रहे हैं. राम-सीता, गंडक और गंगा, रोटी-बेटी के रिश्ते में राजनीति का रोमांच बढ़ता दिख रहा है. ऐसे में सवाल यही है कि, क्या ये बिहार की बिसात से यूपी के सियासी समीकरण साधने का दांव हैं. सवाल ये भी है कि, क्या बिहार में यूपी के नेताओं का शक्ति प्रदर्शन, यूपी में भी प्रभावित करेगा इलेक्शन. बिहार में योगी बनाम अखिलेश, यूपी में चलेगा किसका संदेश?