UP MEIN AAJ: हर दिन हजारों करोड़ छाप रही कम्पनियां अब छटपटा रही हैं

ऑनलाइन सट्टेबाजी के जाल में फंसने से करोड़ों लोगों ने अपना जीवन बर्बाद कर दिया. एक रिपोर्ट के अनुसार इस समय भारत में ऑनलाइन गेमिंग से सरकार को करीब 31 हज़ार करोड़ रुपये का राजस्व मिल रहा है. भारत के शहरी आबादी में रहने वाले 66% से ज्यादा बच्चे ऑनलाइन गेमिंग की लत का शिकार हैं. और इस जाल में फंसने से कई लोग आत्महत्या कर चुके है. ऐसे में केंद्र सरकार ऑनलाइन गेमिंग से लोगों को हो रहे वित्तीय और सामाजिक नुकसान को रोकने के लिए प्रमोशन एंड रेग्युलेशन ऑफ ऑनलाइन गेमिंग बिल 2025 लेकर आई. इस बिल के आने के बाद ऑनलाइन गेमिंग के नाम पर सट्टेबाजी करने वालों में छटपटाहट देखने को मिली बावजूद इसके यह बिल लोकसभा में ऑनलाइन गेमिंग रेगुलेशन बिल 2025 पास कर दिया है जिसके साथ असली पैसे वाले गेम्स और बेटिंग ऐप्स पर पूरी तरह बैन लगाया जाएगा.