‘मानसून सत्र’ में जारी ‘क्लेश’, विपक्ष का ‘बवाल’, सरकार का ‘संदेश’!

दूसरे दिन जैसे ही विधानसभा की कार्रवाई शुरु हुई विपक्षी दलों ने अपने तरकश से तमाम तीर निकाल लिए. फतेहपुर के फसाद से लेकर पत्रकारों की सुरक्षा, स्कूलों के मर्जर का मुद्दा, शिक्षक भर्ती-शिक्षामित्रों के मानदेय समेत तमाम सवाल सरकार की ओर उछाल दिए. सपा के सदस्य फतेहपुर की घटना पर चर्चा को लेकर वेल में धरने पर भी बैठ गए. इस पर सरकार की ओर से जवाब भी दिया गया ।