दबंगों ने यादव कथावाचक का मुंडवाया सिर, अखिलेश ने दे डाली बड़ी चेतावनी!
उत्तर प्रदेश के इटावा जिले के एक गांव से इंसानियत शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है. जहां एक कथावाचक और उनके सहयोगियों को सिर्फ इसलिए अपमानित किया गया है, क्योंकि वे पिछड़े वर्ग से थे. इस घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो ने न केवल प्रदेश में सनसनी फैला दी है, बल्कि प्रशासन और सरकार को भी कटघरे में खड़ा कर दिया है. इस मामले में सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने योगी सरकार को कड़ी चेतावनी दे डाली है.