2026 में कैसा होगा सियासी रण, नए साल में किसका सिद्ध समीकरण?
यूपी में साल 2026 में पंचायत चुनाव के बाद 2027 में होने वाले विधानसभा चुनाव सभी दलों के लिए बड़ा इम्तिहान होंगे, SIR सरीखे मुद्दों पर संग्राम के साथ-साथ यूपी कोटे वाली राज्यसभा की करीब 10 सीट भी खाली होंगी जिन पर दो-दो हाथ देखने को मिल सकता है. इसलिए तमाम संभावनाओं में सवाल यही है कि, नए साल में क्या होगा सूबे का सियासी सीन?