DESH KI BAAT: पीएम/CM वाले कानून के पीछे केजरीवाल
मोदी सरकार प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्रियों और मंत्रियों को गंभीर आरोप के मद्देनजर 30 दिनों से ज्यादा की जेल के बाद पद से हटाने वाला बिल लेकर आई है जिसको लेकर देश की राजनीति गरमाई हुई है। लोकसभा में विधेयक के पेश होते ही विपक्ष के नेताओं ने खूब हंगामा करते हुए विरोध जताया। इसको लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह ने यह साफ कर दिया कि इस बिल को लाने के पीछे की बड़ी वजह अरविंद केजरीवाल है। क्योंकि जेल जाने के बाद भी अरविंद केजरीवाल ने जेल से मुख्यमंत्री पद की कुर्सी संभाली।