बीजेपी विधायक ने बिना नाम लिए किसके लिए कह दिया ‘चोर मचाए शोर’

भाजपा विधायक राजीव गुंबर ने हाल ही में गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की, जिसके बाद राजनीतिक गलियारों में कई कयास लगाए जा रहे हैं. इन मुलाकातों ने सियासी हलचल को जन्म दिया है. हालांकि, गुंबर ने स्पष्ट किया कि उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर और पीएम-सीएम बिल के लिए नेताओं को धन्यवाद दिया. यह मुलाकातें महज औपचारिक थीं या इसके पीछे कोई बड़ा राजनीतिक मकसद है, इस पर चर्चा जारी है.