खरगे का RSS पर बैन वाला बयान, समर्थन में अखिलेश!
सरदार पटेल की 150वीं जयंती और इंदिरा गाधी की 41वीं पुण्यतिथि के मौके पर खरगे ने कहा कि, मेरा निजी विचार है कि, संघ को देश में ‘कानून-व्यवस्था की समस्याएं पैदा करने’ की वजह से बैन कर देना चाहिए. अब बात निकली तो सपा मुखिया अखिलेश यादव तक भी जा पहुंची, मीडिया के माइकों पर सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने भी खरगे के उस बयान का समर्थन कर दिया, जिसमें RSS पर बैन लगाने की मांग की गई, अखिलेश यादव ने तो दलील भी दी कि, पहले भी इनकी बटंवारे की विचारधारा के चलते बैन लगा था और अब भी यही कर रहे हैं।