क्या राजभर ने तय कर लिया कि उपचुनाव में बाहुबली बृजेश सिंह को देंगे टिकट?

मऊ सदर विधानसभा सीट पर उप चुनाव होंगे या नहीं? ये तो भविष्य में आने वाले कोर्ट के फैसले पर निर्भर करता है, लेकिन उससे पहले ही इस सीट को लेकर सियासी सरगर्मी तेज हो गई है. सुभासपा के अध्यक्ष और योगी सरकार में पंचायती राज मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने माफिया से नेता बने बृजेश सिंह को लेकर एक बड़ा बयान दे दिया है, जिसने प्रदेश की राजनीतिक गलियारों में हलचल मचा दी है. ओपी राजभर ने बृजेश सिंह के साथ अपने रिश्तों को पूरे देश में सबसे अच्छा बताते हुए संकेत दे दिए हैं कि बृजेश सिंह मऊ सदर सीट से सुभासपा के उम्मीदवार हो सकते हैं. ओम प्रकाश राजभर ने मऊ सीट पर दावेदारी ठोकते हुए कहा है कि लोहा लोहे को काटता है.