मायावती का मुस्लिमों को खुला ‘ऑफर’!
29 अक्टूबर को पार्टी के लखनऊ कार्यालय पर बुलाई गई प्रदेश भर के सैकड़ों मुस्लिम नेताओं को मायावती ने मुसलमानों को बसपा से जोड़ने का मंत्र दिया, इतना ही नहीं मायावती ने अपनी सरकार के दौरान मुस्लिमों के लिए किए गए 42 कार्यों की एक बुकलेट भी पीले लिफाफे में पदाधिकारियों को दी गई. बसपा सुप्रीमों ने कहा कि, वो मुस्लिम लोगों को जाकर बसपा के इन कामों को बताए. मायावती ने सभी 18 मंडलों में “भाईचारा कमेटी” बनाने पर भी जोर दिया. इसमें एक दलित और एक मुसलमान सब कमेटियों में होंगे. ये कमेटी जमीन पर मुस्लिमों को बसपा से जोड़ने मुस्लिमों के मुद्दे मायावती तक पहुंचाने की अहम कड़ी होगी।