पूजा पाल का नाम लेकर रामवीर सिंह ने सपा के PDA का ये क्या मतलब बता दिया?
मुरादाबाद की कुंदरकी सीट से बीजेपी विधायक रामवीर सिंह ने ‘कुटुंब परिवार’ के सामूहिक भोज पर उठे सवालों को खारिज करते हुए इसे भाईचारा और सद्भाव का प्रतीक बताया. उन्होंने कहा कि आयोजन का उद्देश्य विभिन्न वर्गों और समाजों को जोड़ना था, जिसमें कोई राजनीति नहीं थी. वहीं, सपा से निष्कासित की गईं विधायक पूजा पाल का जिक्र करते हुए रामवीर सिंह ने अखिलेश यादव पर निशाना साधा और PDA का मतलब बताया.