UP Mein Aaj: ऐसे हटा देंगे ज्ञानेश कुमार को कर्सी से?

विधानसभा चुनाव होने हैं बिहार में. लेकिन चुनावी जंग छिड़ गई है राहुल गांधी और चुनाव आयोग के बीच. कांग्रेस नेता ने अपने तेवर को सख्त करते हुए कहा है कि केंद्र में इंडिया गठबंधन की हमारी सरकार बनी तो ‘वोट चोरी’ को लेकर मुख्य निर्वाचन आयुक्त और दोनों अन्य चुनाव आयुक्तों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. तो वहीं आगरा में कांग्रेस का कार्यकर्ताओं ने ज्ञानेश कुमार के पैतृक घर के बाहर आंदोलन करने की कोशिश की। मौके पर पहुंची पुलिस ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को मौके से हटाया।