स्कूल मर्जर पर सरकार का यू-टर्न! तंज कसते हुए क्या बोले अखिलेश?
उत्तर प्रदेश सरकार के सरकारी स्कूलों के मर्जर वाले फैसले पर सियासी हंगामा मचा हुआ है. इसी बीच यूपी सरकार ने प्राइमरी स्कूलों के मर्जर पर बड़ा फैसला ले लिया है. योगी सरकार में बेसिक शिक्षा मंत्री संदीप सिंह ने कहा है कि एक किलोमीटर से अधिक दूरी पर किसी भी स्कूल को मर्ज नहीं किया जाएगा. यही नहीं, अगर किसी स्कूल में 50 से अधिक छात्र हैं तो उसे भी मर्ज नहीं किया जाएगा. इसके साथ ही संदीप सिंह ने ये भी साफ किया है कि अगर छात्रों को असुविधा होती है तो 50 से कम छात्र संख्या वाले स्कूलों का भी मर्जर नहीं किया जाएगा. इस पर अखिलेश यादव ने तंज कसा है.