‘SIR’ पर नहीं थमा ‘क्लेश’, मोदी की नसीहत, मोर्चे पर अखिलेश!

संसद के इस शीतकालीन सत्र में करीब 10 महत्वपूर्ण विधेयक रखे जाने हैं. लेकिन दो दिन से चल रहे सियासी दंगल में अभी और भी संग्राम की संभावनाएं हैं. वहीं पीएम मोदी भी विपक्ष को नसीहत देकर समझा चुके हैं. लेकिन विपक्ष मानने को तैयार नहीं दिख रहा है. वहीं SIR पर सपा के रुख पर सवाल ये है कि, क्या संदेश देना चाहते हैं अखिलेश?