BJP से क्यों नाराज दिख रहे कैबिनेट मंत्री संजय निषाद?

गोरखपुर में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान योगी सरकार के मंत्री और निषाद पार्टी प्रमुख संजय निषाद ने सहयोगी बीजेपी पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि यदि बीजेपी को निषाद पार्टी से कोई लाभ नहीं दिखता, तो गठबंधन तोड़ दे. निषाद ने आरोप लगाया कि बीजेपी के ‘छुटभैया नेता’ सहयोगी दलों के खिलाफ बयानबाजी कर माहौल खराब कर रहे हैं. उन्होंने निषाद समुदाय की ताकत और आरक्षण की मांग पर जोर दिया. यह बयान गठबंधन में तनाव को दर्शाता है, जिससे 2027 चुनावों से पहले अनिश्चितता बढ़ी है.