UP में ‘SIR’ का ‘प्लान’, बीजेपी Vs विपक्ष में घमासान!
संसद से लेकर बिहार तक SIR पर मचे सियासी घमासान के बीच, मैदान अब उत्तर प्रदेश में सजता दिखाई दे रहा है. पंचायत और विधानसभा चुनावों से पहले वोटर लिस्ट के परीक्षण के लिए आयोग ने बिहार की तर्ज पर विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) शुरू करने का ऐलान किया है. इसके लिए लखनऊ में अधिकारियों-कर्मचारियों की ट्रेनिंग का कैंप लगने जा रहा है. अब उत्तर प्रदेश में भी SIR की बिछती बिसात सियासी संग्राम का भी सबब बनती दिख रही है. समाजवादी पार्टी ने उत्तर प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी से 2003 से लेकर अब तक की वोटर लिस्ट मांगी है.