सपा-बसपा की लड़ाई, अब बीजेपी की ‘B-टीम’ पर आई?

उत्तर प्रदेश के सियासी बिसात पर विपक्षी खेमे से अक्सर ये आरोप एक-दूसरे पर उछाले जाते हैं कि, फलां दल बीजेपी को फायदा पहुंचाता है या उनकी B-टीम हैं. कभी ये आरोप सपा की ओर से बसपा पर तो कभी कांग्रेस की ओर से लगाया जाता है. बीते 9 नवंबर को मायावती की महारैली के बाद सपा मुखिया अखिलेश यादव ने भी सीधे तौर पर कहा कि, आकाश आनंद बसपा से ज्यादा बीजेपी की जरुरत हैं. अखिलेश यादव के आकाश आनंद पर दिए गए इस बयान ने यूपी के सियासी दंगल को और दिलचस्प कर दिया है. ऐसे में सवाल यही है कि, आकाश पर अखिलेश ने जो दिया है बयान आखिर क्या है सपा का प्लान. सवाल ये भी है कि, दलित वोट बैंक के दंगल में क्या अखिलेश यादव की ये कोई बड़ी सियासी चाल है?