नेपाल में बवाल भयंकर, सख्त पहरे में UP के ‘बॉर्डर’!

पड़ोसी देश नेपाल में सुलगी सत्ता परिवर्तन और हिंसा की चिंगारी, सुरक्षा के लिहाज से भारत के कई सूबों के लिए भी चुनौती सरीखी है, हिंसक हो चुके विरोध प्रदर्शन के हालात लगातार बिगड़ते जा रहे हैं. लिहाजा नेपाल बॉर्डर से सटे इलाकों में घुसपैठ, अफवाह और किसी भी अराजक घटना को रोकने लिए सुरक्षा तमाम इंतजाम किए गए हैं. यूपी के DGP राजीव कृष्णा खुद नजर बनाए हुए हैं।