पंचायत चुनाव की ‘डगर’, क्या GST घटाने का होगा असर?

GST पर केंद्र सरकार के एक कदम ने विपक्ष के तमाम समीकरण गड़बडा दिए हैं. GST स्लैब में हुए बदलाव वाले दांव में अब ये भी आंका जा रहा है कि. यूपी के पंचायत चुनाव में इसका बेहद असर पड़ सकता है, क्योंकि, रोजमर्रा की चीजों का सस्ता होना आम जनता से लेकर व्यापारियों और किसानों तक को फायदा पहुंचाएगा. खुद सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी इसे अहम कदम बताया है, केंद्र सरकार ने GST स्लैब में तमाम तामझाम को हटाकर अब केवल 5% और 18% वाले दो स्लैब रखे हैं. इससे आम जनता को बड़ी राहत मिलेगी. ऐसे में सवाल यही है कि, यूपी पंचायत चुनाव की डगर, क्या GST घटाने का होगा बड़ा असर?