UP Main Aaj: बिहार, बुर्का और वोट के मसले पर सपा का दांव

बिहार चुनाव में बुर्के विवाद उस बात को लेकर है कि वोट देने के समय बुर्का पहनकर आने वाली महिलाओं की पहचान कैसे सुनिश्चित की जाए — और क्या उन पर अतिरिक्त शर्तें लगाना जायज़ है या नहीं। इस विवाद को विभिन्न राजनीतिक दलों, चुनाव आयोग और सामाजिक संगठनों ने अलग-अलग तरीके से देखा है।