UP ME AAJ: फ्रंटफुट पर बल्लेबाजी कर रहे हैं योगी

कफ सिरप मामले को लेकर उत्तर प्रदेश की सियासत गरमाई हुई है. विपक्ष लगातार योगी सरकार को कटघरे में खड़ा करते हुए सवाल कर रहा था. इस बीच मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव पर सीधा हमला बोला. सोमवार को सदन को संबोधित करते हुए CM योगी ने सीधे तौर पर आरोप लगाते हुए कहा कि माफियाओं का सपा से सीधा कनेक्शन है. साथ ही दो टूक कहा कि कोई भी अपराधी छूट नहीं पाएगा, चिंता मत करिए समय आने पर बुलडोजर एक्शन की तैयारी भी रहेगी, उस समय चिल्लाना मत.