UP MEIN AAJ: जातीय गोलबंदी पर BJP नेतृत्व सख्त- चौधरी से दिलाया अल्टीमेटम

2027 में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले उत्तर प्रदेश में अलग जाति-समूह के विधायकों की बैठकों से सियासी हलचल बढ़ गई है. कुशीनगर विधायक पीएन पाठक के सरकारी आवास पर लगभग चार दर्जन ब्राह्मण विधायक और विधान परिषद सदस्य एक साथ जुटे. लेकिन यूपी में बीजेपी के ब्राह्मण विधायकों की बैठक का हाईकमान ने संज्ञान लिया और इसपर नाराजगी जताई. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष पंकज चौधरी ने नसीहत देते हुए नेताओं को इस तरह की गतिविधियों से दूर रहने की हिदायत दी और कहा कि नकारात्मक राजनीति से दूर रहे नहीं तो कार्रवाई होगी.