UP MEIN AAJ: तौकीर रजा की कहानी में क्लाइमैक्स, हो गया किस्मत का फैसला

बरेली में जुमे के दिन हुए बवाल के बाद पुलिस का एक्शन लगातार जारी है. पुलिस द्वारा दर्ज FIR में IMC अध्यक्ष मौलाना तौकीर रजा को मुख्य आरोपी बनाया गया है. पिछली सरकारों के राज में तौकीर रजा से बरेली की पहचान थी लेकिन अब वही तौकीर रजा योगी की फोर्स के शिकंजे में है. जी हां पुलिस ने बरेली हिंसा के मामले में मौलाना समेत अबतक कई लोगों को गिरफ्तार किया है जबकि अन्य लोगों की पहचान जारी है. ऐसे में तौकीर रजा के किस्मत का फैसला योगी सरकार में हो चुका है.