UP MEIN AAJ: योगी की दो टूक- गजवा-ए-हिंद का नारा लगाने वालों को जहन्नुम का टिकट

उत्तर प्रदेश में “आई लव मोहम्मद” का विवाद थमने की बजाय लगातार बढ़ता जा रहा है. कानपुर से शुरू हुआ बरेली, लखनऊ समेत अलग-अलग जिलों में पहुंच चुका है. शुक्रवार को जुमे की नमाज के बाद यूपी के बरेली में हालात बिगड़ गए और पुलिस को लाठीचार्ज कर भीड़ को खदेड़ना पड़ा. इस बीच मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दंगा फैलाने वाले दंगाइयों को दो टूक चेतावनी दे डाली. उन्होंने साफ संदेश किया कि शांति व्यवस्था बिगाड़ने वालों से सख्ती से निपटा जाएगा. सीएम योगी ने माहौल बिगाड़ने वालों को कड़ी चेतावनी देते हुए कहा कि मौलाना भूल गया कि प्रदेश के अंदर किसकी सरकार है. दंगाइयों को इस तरह से सबक सिखाया गया है कि अब वे दंगे करने से पहले 100 बार सोचेंगे.